black likes blonde milf.great post to read https://xxxbest.net doctor fuck patient. beautiful doll is delighting her pierced fur pie with fingering. moonlightsex.pro www.letmefap.net

SSC परीक्षा के लिए कठिन रसायन विज्ञान प्रश्न और उत्तर

0 214
Telegram GroupJoin Now

chemistry question answer In hindi, chemistry important question, top 200 chemistry questions, 100 chemistry question, chemistry gk question and answer in hindi.
SSC परीक्षा के लिए कठिन रसायन विज्ञान प्रश्न और उत्तर

  • रासायनिक तत्‍व के अणु के सन्‍दर्भ में चुम्‍बकीय क्‍वाण्‍टम संख्‍या का सम्‍बन्‍ध है – चक्रण से
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण कौन तय करता है – इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या
  • परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यास है – 2, 8, 8, 2
  • कौन-सा इलेक्‍ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्‍व के लिए है – 2, 8, 8, 2
  • स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की – α
  • जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता है – विप‍रीत चक्र
  • किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है – 8
  • कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं – 6
  • जल एक यौगिक है, क्‍योंकि – इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्‍न तत्‍व होते हैं।
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है – मिश्रण
  • ऐसे तत्‍व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते है – उपधातु
  • विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है – यौगिक
  • बारूद होता है – मिश्रण
  • वह वैज्ञानिक जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्‍त’ की खोज की – जॉन डाल्‍टन
  • परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं – प्रोटॉन एवं न्‍यूट्रॉन
  • एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है – (-1.6 x 10-19 C)
  • परमाणु विद्युतत: होते हैं – उदासीन रूप से
  • इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थी – थॉमसन
  • प्रोटॉन की खोज किसने की – गोल्‍डस्‍टीन
  • एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है – प्राकृत तत्‍व
  • वायु क्‍या है – मिश्रण
  • अमोनिया है – रासायनिक यौगिक
  • हीरा (Diamond) है – तत्‍व
  • एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्‍ट मूल कण के साथ जुड़ा है – बोस
  • न्‍यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने
  • किसी परमाणु का रासायनिक व्‍यवहार निर्भर करता है, उसके – न्‍यूक्लियसके गिर्द घूम रहे इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या पर
  • किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्‍ट्रॉन की कुल ऊर्जा – सदा धनात्‍मक होती है।
  • परमाणु भार का अन्‍तरर्राष्‍ट्रीय मानक है – C-12
  • न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍या – सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
  • स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A<10 के साथ) में – न्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।
  • अनिश्चितता के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया – हाइजेनबर्ग
  • नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की – α-कण
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं – परमाणु संख्‍या पर
  • मेसॉन के खोजकर्ता हैं – युकावा
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्‍ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्‍या होगी – 18
  • किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों, तो उसे तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी – 4
  • ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या है – परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम
  • नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो – अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
  • तत्‍वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है – इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा
  • परमाण्विक संख्‍या Z एवं द्रव्‍यमान संख्‍या A के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है – Z
  • तत्‍व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्‍या है – 92
  • सोडियम की परमाणु संख्‍या 11 तथा परमाणु द्रव्‍यमान 23 है। इसमें इलेक्‍ट्रॉन, न्‍यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होंगी – 11, 12, 11
  • 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्‍या है – 146
  • किसी तत्‍व के परमाणु भार से सम्‍बन्धित सर्वाधिक उपयुक्‍त कथन है – द्रव्‍यमान संख्‍या के विपरीत एक तत्‍व का परमाणु भार भिन्‍न हो सकता है।
  • परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती है – 10-10 m
  • नाभिकीय विखण्‍डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्‍यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
  • 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्‍सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है – Mg

  • यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर – अपरिवर्तित रहती है
  • एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा – 8 महीने
  • पृथ्‍वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से
  • रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्‍म की आयु
  • किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती है – नाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या
  • रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की – हेनरी बेक्‍वेरल
  • रेडियोधर्मी पदार्थ उत्‍सर्जित करते है – अल्‍फा कण, बीटा कण, गामा कण
  • अल्‍फा और बीटा किरणों की खोज किसने की – रदरफोर्ड
  • किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की – रदरफोर्ड
  • अल्फा (α) किरणें है – He++ आयन
  • बीटा (ß) किरणें है – ऋण आवेशित कणों से
  • किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता है – गामा किरण
  • गामा किरणें क्‍या होती है – रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्‍सर्जित उच्‍च ऊर्जा युक्‍त किरणें
  • किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें – प्रोट्रॉनों की संख्‍या वही होती है, परन्‍तु न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या भिन्‍न होती है।
  • हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्‍थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
  • हाइड्रोजन के समस्‍थानिकों की संख्‍या कितनी हैं – 3
  • सर्वाधिक संख्‍या में समस्‍थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम
  • पोलोनियम के समस्‍थानिकों की संख्‍या है – 27
  • आइसोटोन (Isotones) होते हैं – समान संख्‍या में न्‍यूट्रॉन
  • परमाणु बम का आविष्‍कार किसने किया था – ऑटो हान
  • परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्‍त पर काम करता है – विखण्‍डन

  • किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्‍डन अभिक्रिया
  • सूर्य से ऊर्जा उत्‍सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
  • कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्‍टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
  • विखण्‍डन की प्रक्रिया उत्‍तरदायी होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्‍त करने के लिए
  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  • हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
  • एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि – पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
  • एक रेडियोधर्मी तत्‍व जिसके भारत में बड़े भण्‍डार पाए जाते हैं – थोरियम
  • कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
  • कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्‍त होता है – जीवाश्‍म
  • किसी तत्‍व के समस्‍थानिकों के बीच अन्‍तर किनकी भिन्‍न (अलग) संख्‍या की उपस्थिति के कारण होता है – न्‍यूट्रॉन
  • खाने का नमक किससे बनता है – मजबूत अम्‍ल तथा मजबूत क्षार से
  • बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  • फोटोग्राफी में स्‍थायीकर के रूप में प्रयुक्‍त होने वाला रसायन है – सोडियम थायोसल्‍फेट
  • ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ एक निलम्‍बन है – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का
  • पर्णहरित का धातु संघटक है – मैग्‍नीशियम

  • प्रति अम्‍ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड
  • अति मुलायम खनिज ‘टाल्‍क’ मुख्‍यत: है – मैग्‍नीशियम सिलिकेट
  • यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्‍योंकि – ऐलुमिनियम उत्‍पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
  • वे आयान जिनमें इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या समान होती है, कहलाते हैं – समइलेक्‍ट्रॉनिक
  • किसके उत्‍सर्जन से समभारिक उत्‍पन्‍न होते हैं – बीटा किरण
  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  • रक्‍त कैंसर (ल्‍यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है – कोबाल्‍ट-60
  • अम्‍ल वह पदार्थ है जो – प्रोट्रॉन देता है।
  • अम्‍ल एवं भस्‍म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है – लिटमस पत्र
  • जल में घुलनशील भस्‍म (Base) को क्‍या कहते हैं – क्षार
  • पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्‍सन
  • सभी अम्‍ल जल में घुलकर क्‍या प्रदान करते है – H+ आयन

Tags: chemistry question answer In hindi, chemistry important question, top 200 chemistry questions, 100 chemistry question, chemistry gk question and answer in hindi.



Telegram GroupJoin Now
Leave a comment
www.chicasenred.me sextophd.net