black likes blonde milf.great post to read https://xxxbest.net doctor fuck patient. beautiful doll is delighting her pierced fur pie with fingering. moonlightsex.pro www.letmefap.net

[300+] Most Important Chemistry Question in Hindi pdf Download

0 353
Telegram GroupJoin Now

top 50 chemistry gk question in hindi, chemistry question answer In hindi, chemistry important question, top 200 chemistry questions, 100 chemistry question, chemistry gk question and answer in hindi.
Chemistry Question in Hindi

  • जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है – Fe2O xH2O
  • जंग लगने पर लोहे का भार – बढ़ता है
  • लोहे को इस्‍पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है – निकेल
  • कौन-सा तत्‍व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्‍पात बनाता है जो उच्‍च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और 
  • सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया – ताँबा
  • पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्‍द्रण mg/L में है – 2.0
  • वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु है – ताँबा
  • विद्युत का सबसे अच्‍छा चालक है – कॉपर
  • सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है – ताँबा
  • नीला थोथा है – कॉपर सल्‍फेट
  • वाटर टैंकों में शैवाल को नष्‍ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – कॉपर सल्‍फेट
  • इस्‍पात या आयरन की वस्‍तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्‍या है – यशद लेपन
  • चूहों को मारने की दवा है – जिंक फॉस्‍फाइड
  • रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है – जिंक फॉस्‍फेट
  • सर्वोतम विद्युत चालक है – चाँदी
  • चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्‍यों पड़ जाते हैं – चाँदी पर सल्‍फाइड का लेप बन जाने के कारण
  • फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्‍व है – सिल्‍वर ब्रोमाइड
  • कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – सिल्‍वर आयोडाइड
  • कौन-सी धातु स्‍वतंत्र अवस्‍था में पायी जाती है – सोना
  • सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्‍तर बनाये जाने योग्‍य धातु है – सोना
  • कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है – सोना
  • हॉलमार्क का चिन्‍ह किन उत्‍पादों पर लगाया जाता है – स्‍वर्णाभूषण

Read Also: रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

  • शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है – 24 कैरेट
  • 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्धसोने का प्रतिशत कितना होता है – 75%
  • मिनिमाता रोग किस कारण होता है – पारा
  • क्विक सिल्‍वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है – मरकरी
  • कौन सामान्‍य ताप पर द्रव है – पारा
  • कौन-सी धातु रोशनी के बल्‍बों के फिलामेन्‍ट के रूप में प्रयुक्‍त होती है – टंगस्‍टन
  • विद्युत बल्‍ब का तन्‍तु किसका बना होता है – टंगस्‍टन
  • राजस्‍थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है – टंगस्‍टन
  • कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्‍टर में प्रयुक्‍त होती है – जर्मेनियम
  • नाभिकीय रिएक्‍टर में ईंधन का काम करता है – यूरेनियम
  • ‘येलो केक’ नाम जिस वस्‍तु की सीमा पार तस्‍करी की जाती है, वह है – यूरेनियम ऑक्‍साइड
  • मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है – थोरियम
  • वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की – मैडम क्‍यूरी
  • कौन-सी धातु ट्रान्जिस्‍टरों का महत्‍वपूर्ण अंग है – जर्मेनियम
  • लोहे की कीलें नीले कॉपर सल्‍फेट विलयन में डुबोई जाती है। कुछ समय के बाद लोहे की कीलें – नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित होता है।
  • उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्‍व प्रयोग में लाया जाता है – पोटेशियम
  • प्‍याज-लहसुन में गंध किस तत्‍व की उपस्थिति के कारण होती है – पोटैशियम
  • शुष्‍क सेल (Dry cell) में विध्रुवक का कार्य करता है – मैंगनीज डायऑक्‍साइड
  • किन तत्‍वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्‍त होते है – Sr व Ba
  • एक रेडियोधर्मी तत्‍व जिसके भारतवर्ष में बड़े भंडार पाए जाते हैं – थोरियम
  • मोती की रासायनिक संरचना है – कैलिसयम कार्बोनेट
  • सीमेन्‍ट का मुख्‍य संघटक है – चूना पत्‍थर
  • किस धातु को प्राप्‍त करने हेतु बॉक्‍साइट अयस्‍क है – एल्‍युमीनियम
  • कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में प्रयुक्‍त ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
  • फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्‍वच्‍छ करती है – स्‍कन्‍दन
  • मोती (Pearl) मुख्‍य रूप से बना होता है – कैल्सियम कार्बोनेट
  • माणिक्‍य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं – ऐल्‍युमिनियम ऑक्‍साइड
  • शुष्‍क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है – अमोनियम क्‍लोराइड और जिंक क्‍लोराइड
  • समृद्ध यूरेनियम होता है – प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।

Read Also: 100 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

  • किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है – मरकरी
  • सामान्‍य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्‍ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
  • सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है – HgS
  • सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम है – मरक्‍यूरिक सल्‍फाइड
  • बड़े शहरों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है – सीसा
  • संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है – सीसा
  • रेड लेड (Red Lead) है – Pb3O4
  • कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है – इटाई-इटाई
  • वायुयान निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्‍त होती है – पैलेडियम
  • सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है – बेकिंग सोडा
  • मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता है, जल, बालू और – जिप्‍सम का
  • फोटोग्राफी में कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है – सिल्‍वर ब्रोमाइड
  • इलेक्ट्रिक हीटर की कुण्‍डली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है – नाइक्रोम
  • स्‍टेनलेस स्‍टील में कौन से तत्‍व सम्मिलित हैं – लोक, क्रोमियम और कार्बन
  • जिंक सल्‍फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – कवकनाशी के रूप में
  • बर्तन बनाने में प्रयुक्‍त जर्मन सिल्‍वर एक ऐलॉय है – कॉपर, जिंक और निकेल का
  • कठोर स्‍टील में होता है – 5 से 1.5% कार्बन
  • माणिक्‍य और नीलम किसके ऑक्‍साइड है – ऐल्‍युमिनियम के
  • ऐल्‍युमिनियम का प्रमुख अयस्‍क कौन-सा है – बॉक्‍साइट
  • ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है – आयरन ऑक्‍साइड
  • धातु की प्रकृति होती है – विद्युत धनात्‍मक
  • सीसी-पेन्सिल में सीसी की प्रतिशतता कितनी होती है – 0%
  • पोर्टलैंड सीमेंट में कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO2), एलुमिना (Al2O3) और फेरिक ऑक्‍साइड (Fe2O3) की मात्रा का सही अनुक्रम है – CaO > SiO2 > Al2O3 > Fe2O3
  • पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्‍सम मिलाने में मदद मिलती है – सीमेंट के शीघ्र जमने में
  • सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्‍त किया जाता है – चूना-पत्‍थर और मृत्तिका
  • कौनसा प्राय: मूर्तियों और पदकों के निर्माण में प्रयुक्‍त होता है, जबकि पीतल बर्तनों, वैज्ञानिक उपकरणों, कार्टिजों को बनाने में प्रयुक्‍त होता है। पीतल और काँसा दोनों ताम्रयुक्‍त मिश्र धातु हैं तथापि उनकी रासायनिक संरचना में अंतर इस रूप में है कि – पीतल में जस्‍ता और काँसें में टिन का अतिरिक्‍त अंश होता है।
  • क्‍वार्टज (Quartz) किससे बनता है – कैल्सियम सिलिकेट से
  • विभिन्‍न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्‍त होने वाला मुख्‍य घटक कौन-सा है – सिलिका
  • वायुमण्‍डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक है – नाइट्रोजन
  • क्रायोजेनिक द्रव है – द्रव नाइट्रोजन
  • आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती है – NO

Read Also: रसायन विज्ञान GK

  • प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्‍पन्‍न होती है – नाइट्रोजन ऑक्‍साइड
  • तडि़त के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है – नाइट्रोजन एवं ऑक्‍सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्‍साइड बनते हैं।
  • पीलत में कौन-कौन सी धातुएँ होती हैं – ताँबा एवं जस्‍ता
  • इलेक्‍ट्रॉनिकी में सोल्‍डरन प्रक्रिया में सोल्‍डर के रूप में प्राय: कौन-से पदार्थ प्रयोग में लाये जाते हैं – सीसा और टिन
  • धातुएँ सुचालक होती है, क्‍योंकि – उनमें मुक्‍त इलेक्‍ट्रॉन होते हैं।
  • मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्‍टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – सुहागा
  • चुम्‍बक बनाने के लिए कौन-सी मिश्र धातु को प्रयोग किया जाता है – एल्निको
  • काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है – कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड
  • यशद लेपन क्‍या होता है – लोहे पर जस्‍ता चढ़ाना।
  • यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्‍वरूप अन्‍तत: क्‍या बनता है – सीसा
  • बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर प्रदूषित होता है – आर्सेनिक से
  • जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा है – 05 mg/lit
  • काँच होता है – अतिशीतित द्रव
  • लैंस किससे बनता है – फ्लिन्‍ट काँच
  • पाइरेक्‍स काँच को अधिक सामर्थ्‍य बनाने के लिए निम्‍न में से क्‍या उत्‍तरदायी है – बोरेक्‍स
  • काँच प्रबलित प्‍लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है – रेशा काँच
  • फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है – रजत ब्रोमाइड
  • शुद्ध जल होता है – उदासीन
  • शुद्ध जल का pH मान होता है – 7
  • 10 मोल जल का द्रव्‍यमान है – 180 g
  • पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है – 40C पर
  • हाइड्रोजन सल्‍फाइड या हाइड्रोजन क्‍लोराइड की तुलना में जल का उच्‍च क्‍वथनांक किसके कारण है – हाइड्रोजन आबंधन
  • जल का रासायनिक सूत्र है – H2O
  • पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्‍वथनांक और हिमांक – क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
  • पोटैशियम परमैंगनेट जल को – कीटाणु रहित बना देता है।
  • समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्‍त किया जा सकता है – आसवन द्वारा

Read Also: रसायन विज्ञान से संबंधित पिछ्ली परीक्षाओं में पूंछे जा चुके 300 प्रश्न उत्तर

Tags: top 50 chemistry gk question in hindi, chemistry question answer In hindi, chemistry important question, top 200 chemistry questions, 100 chemistry question, chemistry gk question and answer in hindi.



Telegram GroupJoin Now
Leave a comment
www.chicasenred.me sextophd.net