black likes blonde milf.great post to read https://xxxbest.net doctor fuck patient. beautiful doll is delighting her pierced fur pie with fingering. moonlightsex.pro www.letmefap.net

अजमेर जिला दर्शन PDF (Ajmer District GK in Hindi) : अजमेर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

0 4,281
Telegram GroupJoin Now

अजमेर जिला दर्शन : इस पोस्ट में अजमेर जिला दर्शन PDF सीरीज में अजमेर का सामान्य परिचय, अजमेर का क्षेत्रफल, अजमेर के उपनाम, अजमेर का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार, अजमेर के प्रमुख मंदिर, अजमेर के पर्यटन स्थल, अजमेर के प्रमुख मेले और त्यौहार, अजमेर के प्रमुख दर्शनीय स्थल, अजमेर के सामान्य ज्ञान, अजमेर जिले की खनिज संपदा, अजमेर जिले के अभयारण्य इत्यादि को शामिल किया गया हैं।

Ajmer District PDF, Ajmer Jila Darshan PDF Download, Ajmer District GK Questions PDF, Ajmer District GK in Hindi, Pushkar tirth, GK Question in Hindi, Pushkar place, Ajmer Jila Darshan, Ajmer GK, Ajmer GK in Hindi, Ajmer Fort, GK Questions of Ajmer, Rajasthan gk questions, Rajasthan gk pdf in Hindi.
अजमेर जिला दर्शन PDF

अजमेर का सामान्य परिचय

देश के प्रथम पूर्ण साक्षर जिले के पुरस्कार से सम्मानित व सांप्रदायिक सद्भाव का संगम राजस्थान के हृदय स्थल व भारत के मक्का एवं धर्म नगरी आदि अनेक नामों से प्रसिद्ध अजमेर नगर की स्थापना चौहान राजा अजय राज ने 1113 ईस्वी में की। अजमेर के चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान तृतीय के तराइन के द्वितीय युद्ध (1192 ईसवी ) में मोहम्मद गोरी से पराजित होने से यहां पर मुस्लिम शासन की स्थापना हुई थी, जिसके कारण अजमेर दिल्ली सल्तनत के अधीन हो गया था। श्री हरीभाऊ उपाध्याय अजमेर के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री रहे। अजमेर में अजयमेरू दुर्ग स्थित है। अजयमेरू दुर्ग की स्थापना अजयपाल ने सातवीं सदी में की थी। अजमेर के नाग पहाड़ से लूणी नदी निकलती है।

अजमेर जिले का इतिहास

💥अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान तृतीय के तराइन के द्वितीय युद्ध में मोहम्मद गोरी से पराजित होने से यहां पर मुस्लिम शासन की स्थापना हो गई थी। जिसके कारण अजमेर दिल्ली सल्तनत के अधीन हो गया था। अकबर द्वारा 1558 ईस्वी में अजमेर को मुगल साम्राज्य में मिला दिया गया।
💥इंग्लैंड के शासक जेम्स प्रथम के दूत सर टॉमस रो 1615 में 22 दिसंबर को अजमेर आए थे तथा उन्होंने अकबर के किले में जहांगीर से 10 जनवरी 1616 को मुलाकात की थी।
💥अंग्रेजी शासन के काल में एजीजी का कार्यालय सबसे पहले अजमेर में स्थापित किया गया लेकिन बाद में इसे सिरोही के माउंट आबू में स्थानांतरित कर दिया गया।
💥मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती अरुणाराय ने सूचना के अधिकार कानून बनाने एवं जवाबदेही एवं पारदर्शी प्रशासन की स्थापना के अधिकार के लिए आंदोलन की शुरुआत 6 अप्रैल 1995 को अजमेर जिले के ब्यावर से ही की थी।
💥दानवीर सेठ दामोदर दास राठी जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में जूझ रहे क्रांतिकारियों को खुले हाथों से आर्थिक एवं वित्तीय सहायता प्रदान की थी वह भी अजमेर के ब्यावर के थे।

अजमेर की स्थापना

देश के प्रथम पूर्ण साक्षर जिले के पुरस्कार से सम्मानित एवं सांप्रदायिक सद्भाव का संगम राजस्थान के अजमेर जिले की स्थापना चौहान शासक अजय राज ने 1113 में की थी। अजमेर में अजयमेरू दुर्ग स्थित है। अजयमेरू दुर्ग की स्थापना अजयपाल ने सातवीं सदी में की थी।

अजमेर जिले के उपनाम

💧राजस्थान का नाका
💧राजस्थान का हृदय(केंद्रीय स्थिति)
💧साम्प्रदायिक सद्भाव का संगम
💧राजस्थान का नाका
💧भारत का मक्का
💧राजपूताने की कुंजी
💧पूर्व का जिब्राल्टर
💧पृथ्वीपुर/अजयमेरु (प्राचीन नाम)

अजमेर की स्थिति

  • अक्षांशीय स्थिति:- 25°38′ उत्तरी अक्षांश से 26°58′ उत्तरी अक्षांश तक।
  • देशांतरीय स्थिति:- 73°54′ पूर्वी देशान्तर से 75°22′ पूर्वी देशान्तर तक है।

अजमेर के विधानसभा क्षेत्र

अजमेर के विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 8 है, जो निम्न है –

📢किशनगढ़
📢पुष्कर
📢अजमेर उत्तर
📢अजमेर दक्षिण
📢नसरीराबाद
📢ब्यावर
📢मसूदा
📢केकड़ी

2011 की जनसंख्या के अजमेर के आंकड़े

💥कुल जनसंख्या : 25,83,05
💥पुरुष : 13,24,085
💥स्त्री : 12,58,967
💥दशकीय वृद्धि दर : 18.6%
💥जनसंख्या घनत्व : 305
💥साक्षरता दर : 69.3%
💥पुरुष साक्षरता : 82.4%
💥महिला साक्षरता : 55.7%  
💥लिंगानुपात : 951

अजमेर  से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • अजमेर का शाब्दिक अर्थ : एक ऐसा पर्वत जिसे जीता न जा सके।
  • अजमेर जिले का क्षेत्रफल 8481 वर्ग किलोमीटर
  • अजमेर का 1956 में राजस्थान में विलय किया गया।
  • विलय होने पर अजमेर राजस्थान का 26 वां जिला बना।

अजमेर में पर्यटन स्थल

  • हाथी भाटा
  • केहरीगढ़ दुर्ग, अजमेर
  • ढाई दिन का झोंपड़ा :- कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया (16 खम्भों की राजस्थान की प्रथम मस्जिद), इसका प्राचीन नाम संस्कृत कंठाभरण पाठशाला(निर्माण- विग्रहराज चतुर्थ, इसकी दीवारों पर हेरिकेलि नाटक के अंश लिखें थे) था।
  • टूकड़ा का मकबरा (किशनगढ़)
  • संतोष बावला की छतरी (पुष्कर)
  • ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, अजमेर
  • जिनदत सूरी मंदिर(दादाबाड़ी)
  • पृथ्वीराज स्मारक, अजमेर
  • अब्दुलाखां और बीबी का मकबरा
  • तारागढ़ दुर्ग (गढ़ बिठली) :- तारागढ़ दुर्ग, गढ बिठली दुर्ग, अजयमेरू दुर्ग, राजपूताना की कुंजी, राजस्थान का जिब्राल्टर (बिशप हेबर ने) आदि इसके उपनाम है।
  • टॉडगढ़ दुर्ग, अजमेर :- निर्माण कर्नल जेम्स टॉड ने करवाया।
  • रूठी रानी का महल (राव मालदेव की पत्नी उमादे रुठ कर रही)
  • जुबली क्लॉक टावर :- महारानी विक्टोरिया की स्मृति में बनाया गया
  • सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक
  • बाघेरा का तोरण द्वार :- डोला मारू के विवाह का साक्षी
  • आंतेड़ की छतरियां (दिगम्बर जैन)
  • राजस्थान का एकमात्र कल्पवृक्ष :– मांगलियावास (हरियाली अमावस(श्रावण अमावस) का कल्पवृक्ष का मेला लगता है)

अजमेर जिले के प्रमुख मंदिर

  • ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर
  • सावित्री मंदिररंगनाथ जी का मंदिर
  • सोनीजी की नसियां (लाल मंदिर)काचरिया मंदिर एवं नवग्रह मंदिर
  • सलेमाबाद
  • आंतेड़ की छतरियां
  • वराह मंदिर, पुष्कर
  • रामदेवरा थान
  • गायत्री मंदिर

अजमेर जिले के मेले और त्यौहार

📢ख्वाजा साहब का उर्स – ख्वाजा साहब का उर्स भी राजस्थान के अजमेर में रज्जब माह की 1 से 6 तारीख तक भरता है।
📢पुष्कर मेला – पुष्कर मेला अजमेर में पुष्कर नामक स्थान पर कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक भरता है।
📢कल्पवृक्ष मेला – यह मेला अजमेर में मांगलियावास नामक स्थान पर श्रावण मास की हरियाली अमावस्या को भरता है।

अजमेर की नदियां

  • लूनी नदी
  • बनास
  • खारी
  • रूपमती
  • सागरमती
  • डाई आदि।

तारागढ़ दुर्ग (गढ़ बिठली)

  • तारागढ़ दुर्ग के उपनाम 
    • तारागढ़ दुर्ग, 
    • गढ बिठली दुर्ग, 
    • राजस्थान का जिब्राल्टर (बिशप हेबर ने)
    • अजयमेरू दुर्ग,
    • राजपूताना की कुंजी,
  • इस दुर्ग में शाहजहां के बेटे दाराशिकोह का जन्म हुआ था।
  • तारागढ़ दुर्ग सर्वाधिक आंतरिक आक्रमण सहने वाला दुर्ग है।
  • इस दुर्ग की तलहटी में 1113 ईस्वी में चौहान शासक अजय राज के द्वारा अजमेर शहर की स्थापना की गई।
  • तारागढ़ दुर्ग के भीतर प्रसिद्ध मुस्लिम संत मीरा साहब की दरगाह भी स्थित है।
  • शाहजहां के पुत्रों के बीच हुए उत्तराधिकार युद्ध के दौरान धौलपुर युद्ध में शाही सेना की पराजय के बाद दाराशिकोह ने तारागढ़ दुर्ग में आकर शरण ली थी।
  • इस दुर्ग में स्थित मीरा साहब की दरगाह तारागढ़ के प्रथम गवर्नर मीर सैयद हुसैन खिंगसवार की है, जिन्होंने इस किले की रक्षा के लिए 1202 ईसवी में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

केहरीगढ़ दुर्ग, अजमेर

  • दुर्ग के आंतरिक भाग को ‘जिवरक्खा महल’ भी कहा जाता है।
  • यह केहरीगढ़ दुर्ग गुंदोलाव तालाब के किनारे किशनगढ़ (अजमेर) में स्थित है।
  • यह वर्तमान में एक हेरिटेज होटल के रूप में संचालित है।

अढ़ाई दिन का झोपड़ा, अजमेर

  • शुरू में यह एक संस्कृत पाठशाला के रूप में संचालित था।
  • अढाई दिन के झोपड़े का निर्माण चौहान शासक बीसलदेव (विग्रहराज चतुर्थ) द्वारा करवाया गया था।
  • इस प्रांत पर मोहम्मद गोरी का अधिकार हो जाने से मोहम्मद गोरी के सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसे तोड़कर 1206 से 1210 ईस्वी के मध्य इसे अढाई दिन के झोपड़े में परिवर्तित कर दिया।
  • इसके बाद से ही इसे अढाई दिन के झोपड़े के रूप में जाना जाने लगा।

टॉडगढ़ दुर्ग, अजमेर

  • पूर्व में इस स्थान को बोराडवाड़ा कहा जाता था।
  • इस दुर्ग में विजय सिंह पथिक और राव गोपाल सिंह खरवा को नजरबंद किया गया था।
  • अजमेर जिले में स्थित इस दुर्ग का निर्माण कर्नल जेम्स टॉड ने करवाया था।

मैग्नीज दुर्ग, अजमेर

  • मैग्नीज दुर्ग मुस्लिम पद्धति पर बना एकमात्र दुर्ग है।
  • इंग्लैंड के शासक जेम्स प्रथम के दूत टॉमरो ने अकबर के किले में 10 जनवरी 1616 को जहांगीर से मुलाकात की थी।
  • इस दुर्ग को अकबर का दौलत खाना, अकबर का किला, शस्त्रागार, मैग्नीज दुर्ग भी कहा जाता है।

आनासागर झील, अजमेर

  • आनासागर झील का निर्माण अर्णोराज ने 1137 विश्व में चंद्रा नदी के जल को रोककर करवाया था।
  • आनासागर झील के किनारे जहांगीर ने शाहीबाग/दौलत बाग का निर्माण करवाया था, जिसे वर्तमान में सुभाष उद्यान के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह आनासागर झील अजमेर जिले के नाग पहाड़ व तारागढ़ के बीच स्थित है।
  • इस झील में बांडी नदी आकर गिरती है।
  • इसके किनारे शाहजहां ने संगमरमर की 5 बारहदरी का निर्माण करवाया था।

फॉयसागर झील, अजमेर

  • फॉयसागर झील का निर्माण इंजीनियर फॉय के निर्देशन में अकाल राहत कार्य के तहत बांडी नदी पर बांध बनाकर करवाया गया था।  
  • अकाल राहत के लिए बनाई गई यह राजस्थान की दूसरी झील है।
  • इसमें अधिक जल भरने पर इसका पानी आनासागर झील में जाता है।

पुष्कर, अजमेर

  • पुष्कर के उपनाम:- पुष्कर को कोंकण तीर्थ, तीर्थराज, आदि तीर्थ आदि उपनामों से जाना जाता है।
  • हिंदुओं के पांच प्रमुख तीर्थों में से पुष्कर को सबसे पवित्र तीर्थ माना जाता है।
  • यहां पर पवित्र पुष्कर झील भी स्थित है, जिसमें 52 घाट है।
  • अजमेर में स्थित पुष्कर हिंदुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।
  • यहां कार्तिक स्नान का बड़ा महत्व है।
  • संतोष बावला की छतरी भी पुष्कर (अजमेर) में स्थित है।
  • पुष्कर झील के तट पर एक भव्य महल मानमहल स्थित है, जो आमेर के राजा मानसिंह द्वारा निर्मित है।
  • पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध एकमात्र ब्रह्मा जी का मंदिर स्थित है।
  • पुष्कर में प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक का पुष्कर मेला भरता है, यह राजस्थान का सबसे बड़ा सांस्कृतिक मेला है।

अजमेर के महत्वपूर्ण प्रश्न

  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राज्य का पहला राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी (अजमेर) में स्थापित है।
  • देश का पहला सौर रेलवे स्टेशन अजमेर जिले में स्थित है।
  • देश का पहला जिला जिसमें डाकिया ग्रीन व्हीकल जो सोलर एनर्जी से चलेगा और डाक बांटेगा – अजमेर ।
  • राजस्थान की प्रथम डेयरी (पदमा डेयरी)
  • देश की सबसे बड़ी संगमरमर मंडी एवं सबसे बड़ा हैंडलूम केंद्र किशनगढ (अजमेर) में स्थापित है।
  • राजस्थान की प्रथम पुष्पमंडी (गनाहेडा गाँव, पुष्कर)
  • आधुनिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर का पावर लूम सिलोरा गांव अजमेर में स्थित है।
  • राजस्थान का प्रथम हाईटेक डाकघर पुष्कर में
  • राजस्थान में प्रथम ई लर्निंग व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रीय संस्थान की स्थापना केकड़ी (अजमेर) में की गई।
  • राजस्थान की प्रथम आयुर्वेद औषध प्रयोगशाला
  • राजस्थान का प्रथम सिस्मोग्राफ संयत्र
  • राजस्थान में प्रथम नगर परिषद अजमेर में स्थापित है।
  • सिंथेटिक हॉकी मैदान अजमेर में स्थित है।
  • राजस्थान की प्रथम हाई सिक्योरिटी जेल
  • सहकारी समिति 1905 में भिनाय (अजमेर) में स्थापित की गई।
  • राजस्थान में 1857 की क्रांति की सबसे पहले शुरुआत नसीराबाद (अजमेर) से हुई थी।
  • राजस्थान का प्रथम मिशनरी स्कूल (ब्यावर)
  • राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल (कृष्णा मिल, ब्यावर)
  • राजस्थान का पहला हाईटेक डाकघर पुष्कर (अजमेर) में स्थापित है।
  • राजस्थान का प्रथम फूड पार्क (रूपनगढ़)
  • महिला हॉकी एकेडमी अजमेर में स्थित है।
  • पावरलूम पार्क सिलोरा किशनगढ़ के पास अजमेर में स्थित है।
  • राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पदमा डेयरी 1975 में अजमेर में स्थापित की गई।
  • राजस्थान का प्रथम केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बांदरसिंदरी गाँव, किशनगढ़)
  • राजस्थान का पहला सहकारी उपभोक्ता भंडार अजमेर में है।
  • राजस्थान की प्रथम सहकारी समिती (भिनाय 1905)
  • महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की स्थापना 1987 ईस्वी में अजमेर में की गई थी, जिसे शुरू में अजमेर विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित किया गया था 5 मई 1992 को वर्तमान नाम दिया गया। इसका कार्यक्षेत्र सबसे ज्यादा विस्तृत है।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय 1 अगस्त 1957 को अजमेर में खोला गया।
  • देश की एकमात्र बाल संसद (तिलोनिया गाँव, किशनगढ़)
  • एकलव्य नाट्य संस्थान ब्यावर (अजमेर) में स्थित है।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय अजमेर में स्थित है।
  • राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर गाँव (मसूदा)
  • राजस्थान राजस्व मंडल एवं मगरा लोक कला मंडल का मुख्यालय अजमेर में है।
  • उत्तर भारत का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला (1993)
  • केंद्रीय विश्वविद्यालय – बांदरसिंदरी (किशनगढ़, अजमेर) में स्थित है।
  • देश का प्रथम बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र (तबीजी)
  • केंद्र द्वारा अजमेर में गरीब नवाज विश्वविद्यालय एवं पृथ्वीराज चौहान केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाना प्रस्तावित है।

Also Read : Rajasthan High Court LDC Answer Key 2022 सभी सीरीज की सटीक आंसर कुंजी

इसमें आप सभी के लिए अजमेर का सामान्य परिचय, अजमेर के प्रमुख मंदिर, अजमेर के प्रमुख दर्शनीय स्थल, अजमेर के उपनाम, अजमेर का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार, अजमेर के प्रमुख मेले और त्यौहार, अजमेर के पर्यटन स्थल, अजमेर जिले की खनिज संपदा, अजमेर जिले के अभयारण्य, अजमेर का क्षेत्रफल, अजमेर के सामान्य ज्ञान एवं इसके अलावा जितने भी अजमेर जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य थे, उन सभी को शामिल कर पेश किया है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Tags: Ajmer District PDF, Ajmer Jila Darshan PDF Download, Ajmer District GK Questions PDF, Ajmer District GK in Hindi, Pushkar tirth, GK Question in Hindi, Pushkar place, Ajmer Jila Darshan, Ajmer GK, Ajmer GK in Hindi, Ajmer Fort, GK Questions of Ajmer, Rajasthan gk questions, Rajasthan gk pdf in Hindi.



Telegram GroupJoin Now
Leave a comment
www.chicasenred.me sextophd.net